आईपीएल-18 : राहुल पर भारी पड़े साई-गिल, DC को 10 विकेट से रौंद GT प्लेऑफ में, RCB व PBKS ने भी पाई अर्हता
नई दिल्ली, 18 मई। अनुभवी ओपनर केएल राहुल ने मौजूदा सत्र के पहले व आईपीएल करिअर के पांचवें दमदार शतक (नाबाद 112 रन, 65 गेंद, चार छक्के, 14 चौके) से बेशक, दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत स्कोर प्रदान किया था। लेकिन सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (नाबाद 108 रन, 61 गेंद, चार छक्के, 12 चौके) और कप्तान […]
