मध्य प्रदेश : बालाघाट में हॉक फोर्स ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया, दोनों पर था 14-14 लाख का ईनाम
बालाघाट, 22 अप्रैल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला जंगल में शनिवार तड़के एक मुठभेड़ में हॉक फोर्स ने दो ईनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि कदला के जंगल में तडके पुलिस की हॉकफोर्स की टीम की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई। इस मुठभेड़ […]