भारत में कोरोना संकट : लगातार चौथे दिन 10 हजार से कम नए संक्रमित, 539 दिनों में न्यूनतम एक्टिव केस
नई दिल्ली, 25 नवंबर। देश में कोविड-19 महामारी से संघर्ष के बीच पिछले चार दिनों से नए संक्रमितों की संख्या 10 हजार से नीचे बनी हुई है और बुधवार को 9,119 मामलों की पुष्टि की गई। इसके सापेक्ष 10,264 रोगी स्वस्थ हुए तो केरल के 273 बैकलॉग सहित कुल 396 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ […]