रिजर्व बैंक ने नैच के नियमों में किया बदलाव, अब बैंक में अवकाश के दिन भी आएगा आपका वेतन
मुंबई, 4 जून। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लाभार्थियों को वेतन एवं सरकारी सब्सिडी का निर्बाध हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस, एनएसीएच अथवा नैच) के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब सप्ताह के सभी सातों दिनों नैच की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। आरबीआई के […]
