आईपीएल-18 : बारिश ने धुलीं गत चैम्पियन KKR की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें, RCB फिर शीर्ष पर पहुंचा
बेंगलुरु, 17 मई। दक्षिण भारत में प्रवेश कर चुके मॉनसून ने शनिवार को आईटी शहर बेंगलुरु को इस कदर सराबोर किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच टॉस कराए बिना रद करना पड़ा। इसका चलते केकेआर की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें खत्म हो गईं। यानी गत […]
