राष्ट्रीय वॉलीबॉल : केरल व रेलवे के बीच दोनों वर्गों में खिताबी मुलाकात तय, पुरुष वर्ग में गत उपजेता सर्विसेज परास्त
वाराणसी, 10 जनवरी। केरल व भारतीय रेलवे की टीमों ने यहां 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में अपना पराक्रमी प्रदर्शन जारी रखते हुए दोनों वर्गों के फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली है। महिला खिताब के लिए तो गत चैम्पियन केरल व गत उपजेता रेलवे के बीच एक बार फिर खिताबी मुलाकत करेगी। केरल के […]
