ऐतिहासिक ट्रेड डील के बाद पीएम मोदी की किंग चार्ल्स तृतीय से भेंट, UK दौरा पूरा कर मालदीव रवाना
लंदन, 24 जुलाई। भारत-ब्रिटेन के बीच गुरुवार को ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से उनके आवास पर जाकर भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच आयुर्वेद, योग से लेकर पर्यावरण परिवर्तन और राष्ट्रकुल सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। Had a very good meeting […]
