केरल में PFI नेता का हाई कोर्ट के जजों पर विवादित बयान, उनकी चड्डी भगवा है
तिरुवनंतपुरम, 29 मई। केरल पॉपुलर फ्रंट (PFI) के नेता याहिया तंगल ने हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका इनरवियर भगवा है। अलाप्पुझा में रैली में तंगल ने कहा, “अदालतें अब आसानी से चौंक रही हैं। हमारी अलाप्पुझा रैली के नारे सुनकर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चौंक रहे हैं। […]