विश्व महिला मुक्केबाजी में भारत के 4 रजत पक्के – नीतू, निकहत, लवलीना व स्वीटी फाइनल में
नई दिल्ली, 23 मार्च। मेजबान भारत के लिए यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार का दिन शानदार रहा, जब रिंग में उतरीं उसकी चारों मुक्केबाज संबंधित भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई। नीतू घंघास (48 किलो), निकहत जरीन (50 किलो), लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) व स्वीटी बूरा (81 किलो) ने सेमीफाइनल में […]