पहला स्वदेशी युद्धपोत INS निस्तार नए कलेवर और नई क्षमताओं के साथ फिर भारतीय नौसेना में शामिल
नई दिल्ली, 18 जुलाई। देश का पहला स्वदेशी युद्धपोत INS निस्तार नए कलेवर और नई क्षमताओं के साथ एक बार भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया। विशाखापत्तनम में शुक्रवार को एक समारोह में INS निस्तार को नौसेना में शामिल किया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने विश्वास जताया है कि नए […]
