थॉमस कप बैडमिंटन : भारत ने रच दिया इतिहास, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से पस्त कर पहली बार जीती उपाधि
बैंकॉक, 15 मई। भारतीय बैडमिंटन इतिहास में रविवार का दिन स्वर्णाक्षरों में लिख गया, जब आत्मविश्वास से लबरेज पुरुष टीम ने तीन दिनों के भीतर दूसरी बार इतिहास का सृजन करते हुए पुरुष विश्व टीम बैडमिंटन की श्रेष्ठता के प्रतीक थॉमस कप पर पहली बार अधिकार कर लिया। इम्पैक्ट एरेना में खेले गए एकतरफा फाइनल […]