ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : नेडिन डी क्लर्क ने ऋचा के प्रयासों पर पानी फेरा, दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत
विशाखापत्तनम, 9 अक्टूबर। निचले क्रम की बल्लेबाज ऋचा घोष ने नाजुक वक्त पर जबर्दस्त पारी (94 रन, 77 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) के बीच दो अहम भागीदारियों से मेजबान भारत को बेशक मजबूत स्कोर प्रदान कर दिया था। लेकिन यह नेडिन डी क्लर्क (नाबाद 84 रन, 54 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) थीं, जिन्होंने […]
