ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश पर जीत से टीम इंडिया की श्रेष्ठ शुरुआत, गेंदबाजों की चमक के बाद शुभमन का नाबाद सैकड़ा
दुबई, 20 फरवरी। अनुभवी पेसर मो. शमी (5-53) की अगुआई में गेंदबाजों के चमकीले प्रदर्शन के बाद युवा ओपनर शुभमन गिल के लगातार दूसरे शतक (नाबाद 101 रन, 129 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) ने टीम इंडिया की राह आसान बना दी, जिसने गुरुवार की रात यहां 21 गेंदों के शेष रहते बांग्लादेश पर छह […]
