जर्मनी ने 17 वर्षों बाद जीता हॉकी विश्व कप, खिताबी मुकाबले में गत चैंपियन बेल्जियम परास्त
भुवनेश्वर, 29 जनवरी। दो बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी ने रविवार को यहां एक यादगार वापसी की कहानी लिखते हुए सडेनडेथ शूटआउट तक खिंचे खिताबी मुकाबले में गत विजेता बेल्जियम को 5-4 (3-3) हराकर 15वां एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। निर्धारित समय तक 3-3 की बराबरी के बाद […]