एअर इंडिया का 15 फीसदी उड़ानों में कटौती का फैसला, 15 जुलाई तक जारी रहेगी यह कटौती
नई दिल्ली,19 जून। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया ने पिछले हफ्ते अपने बोइंग 787 और 777 जैसे बड़े विमानों से भरी जाने वाली कुछ उड़ानों में कमी करने की घोषणा की थी। निजी विमानन कम्पनी ने इसी क्रम में बुधवार शाम को बताया था कि इन उड़ानों में 15 फीसदी तक की कटौती […]
