एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ तैयब इकराम एफआईएच अध्यक्ष निर्वाचित, नरिंदर बत्रा की जगह लेंगे
लुसाने, 5 नवम्बर। एशियाई हॉकी महासंघ के सीईओ पाकिस्तान के मोहम्मद तैयब इकराम को शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का नया अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया, जो भारत के नरिंदर बत्रा की जगह लेंगे। बत्रा का बचा कार्यकाल पूरा करेंगे इकराम इकराम ने बेल्जियम के मार्क कूड्रोन को यहां आनलाइन हुई एफआईएच की 48वीं […]