86 वर्ष की उम्र में मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जमुना का हैदराबाद में निधन
हैदराबाद, 27 जनवरी। फिल्म ‘सत्यभामा’ के अपने किरदार से मशहूर जानी-मानी अभिनेत्री-निर्देशक और पूर्व सांसद जमुना का शुक्रवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। अभिनेत्री 86 वर्ष की थीं। उनके परिवार में एक पुत्र वामसी जुलुरी और पुत्री श्रवणती हैं। उनके पति जुलुरी वेंकट रमना राव का 2014 में दिल का दौरा पड़ने […]