विशाखापत्तनम टेस्ट : गिल का शतक, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 399 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य
विशाखापत्तनम, 4 फरवरी। डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में कमोबेश हैदराबाद वाली ही तस्वीर उभरती दिखाई दी, जहां पहली पारी में विशाल स्कोर के सहारे बड़ी लीड हासिल करने के बावजूद टीम इंडिया दूसरी पारी में अचानक लड़खड़ा गई थी और उसे नाटकीय अंदाज में पराजय गले लगानी पड़ी थी। 1⃣0⃣4⃣ Runs1⃣4⃣7⃣ Balls1⃣1⃣ […]