विशाखापत्तनम टेस्ट : गिल का शतक, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 399 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य
विशाखापत्तनम, 4 फरवरी। डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में कमोबेश हैदराबाद वाली ही तस्वीर उभरती दिखाई दी, जहां पहली पारी में विशाल स्कोर के सहारे बड़ी लीड हासिल करने के बावजूद टीम इंडिया दूसरी पारी में अचानक लड़खड़ा गई थी और उसे नाटकीय अंदाज में पराजय गले लगानी पड़ी थी।
1⃣0⃣4⃣ Runs
1⃣4⃣7⃣ Balls
1⃣1⃣ Fours
2⃣ SixesThat was one fine knock from Shubman Gill! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YlzDM8vwjb
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
दूसरी पारी में 44 रनों के भीतर गिर गए भारत के अंतिम 6 विकेट
यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा था, जब बिना क्षति 28 रनों से आगे बढ़ी दूसरी पारी में मध्यक्रम बल्लेबाज शुभमन गिल के जिम्मेदाराना शतकीय प्रहार (104 रन, 147 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) की मदद से एकबारगी चार विकेट पर 211 रनों तक पहुंच चुके भारत के अंतिम छह विकेट 44 रनों के भीतर गिर गए और पूरी टीम 255 रनों पर सीमित हो गई।
Six dismissals 🤲
A real exhibition 👌
Great work, Foakesy! 👏
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/ogAMinX1So— England Cricket (@englandcricket) February 4, 2024
फिलहाल मेजबान दल पहली पारी की 143 रनों की लीड के सहारे इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य देने में सफल हो गया। अंततः स्टंप्स उखाड़े गए तो इंग्लैंड ने 14 ओवरों में एक विकेट पर 67 रन बनाए थे।
Stumps on Day 3 in Vizag 🏟️
England 67/1 in the second-innings, need 332 more to win.
An eventful Day 4 awaits 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nbocQX36hB
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
इंग्लैंड जीत से 332 रन दूर, भारत को चाहिए 9 विकेट
सीरीज में 2-0 की बढ़त के लिए तत्पर इंग्लैंड अभी जीत से 332 रन दूर है और उसके पास पूरे दो दिनों का समय शेष है। वहीं पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में मारक गेंदबाजी से भारत की मजबूत लीड पक्की करने वाले मेजबान गेंदबाज बचे नौ विकेट निकालकर चौथे दिन ही टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं। वेस्टइंडीज ने दो वर्ष पहले बांग्लादेश में 395 रन बनाकर जीत दर्ज की थी, जो एशिया में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत है।
अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बचे पर्याप्त समय में भारतीय गेंदबाज बीस छूटते हैं या ओली पोप सरीखा कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए ढाल बनकर खड़ा होता है, जिन्होंने मैराथन शतक (196) से मेहमानों की उम्मीदें जीवंत की थीं और फिर प्रथम प्रवेशी टॉम हार्टली (7-62) के स्पिन जाल में मेजबान बल्लेबाज बुरी तरह उलझ गए थे।
क्रॉली व डकेट के बीच पहले विकेट पर 50 रनों की भागीदारी
अंतिम सत्र में लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों – जैक क्रॉली (नाबाद 29 रन, 50 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और बेन डकेट (28 रन, 27 गेंद, छह चौके) ने 11 ओवरों के भीतर 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। तभी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (1-8) ने डकेट को विकेटकीपर कोना भरत के हाथों कैच कराने के साथ भागीदारी तोड़ी। खेल समाप्ति के समय रात्रि प्रहरी रेहान अहमद (नाबाद नौ रन, दो चौके) क्रॉली का साथ दे रहे थे।
Partnership broken! ⚡️@ashwinravi99 with the opening breakthrough as local lad @KonaBharat takes a fine catch!
England lose Ben Duckett.
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hO3sJEQslz
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
13 पारियों में पहली बार 50 के पार पहुंचे गिल ने अक्षर संग जोड़े 89 रन
भारत की दूसरी पारी की बात करें तो गिल ने खराब फॉर्म से उबरते हुए तीसरा शतक जड़ा। पिछली 13 पारियों में पहली बार 50 रनों का आंकड़ा को पार करने में सफल पंजाब के 24 वर्षीय बल्लेबाज ने टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर अक्षर पटेल (45 रन, 84 गेंद, 6 चौके) के साथ मिलकर न सिर्फ लंच (4-130) निकाला वरन पांचवें विकेट के लिए 89 रन जोड़ कर दल को 200 के पार भी पहुंचा दिया।
A determined and composed knock acknowledged by the Vizag crowd 👏👏
Well played Shubman Gill 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9GkHZt4pzS
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
हार्टली और रेहान ने मेजबानों को गहरी चोट पहुंचाई
लेकिन शोएब बशीर (1-58) ने गिल को विकेट के पीछे कैच कराने के साथ भागीदारी क्या तोड़ी कि लाइन ही लग गई। इस क्रम में हार्टली (4-77) और रेहान अहमद (3-88) के सामने अगले 22.3 ओवरों में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 44 रन जोड़ सके। अश्विन (29 रन, 61 गेंद, एक छक्का, दो चौके) अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
इसके पूर्व सुबह के सत्र टीम इंडिया ने में 102 रन जोड़े। लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (12), यशस्वी जायसवाल (17), श्रेयस अय्यर (29) और रजत पाटीदार (9) के विकेट भी गंवाए। इनमें रोहित और पहली पारी के द्विशतकवीर यशस्वी को तो 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन (2-29) ने पिछली शाम के स्कोर पर ही लौटा दिया।
गिल व अय्यर के बीच 81 रनों की साझेदारी
हालांकि खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल और अय्यर ने 112 गेंदों पर 81 रन जोड़कर पारी को संभाला। गिल ने इस दौरान स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और अक्षर संग पांचवें विकेट की उपयोगी साझेदारी के दौरान शोएब बशीर के पारी के 52वें ओवर में अपना तीसरा शतक पूरा किया।