दिल्ली टेस्ट : दूसरे दिन कंगारू स्पिनरों का दिखा दम, अक्षर पटेल व अश्विन ने भारत को बिखरने से बचाया
नई दिल्ली, 18 फरवरी। अरुण जेटली स्टेडियम में पहले दिन यदि भारतीय गेंदबाज हावी दिखे थे तो शनिवार को नाथन लियोन (5-67) की अगुआई में कंगारू स्पिनरों ने अपना दम दिखाया। गनीमत रही कि दो पुछल्लों – अक्षर पटेल (74 रन, 115 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व रविचंद्रन अश्विन (37 रन, 71 गेंद, पांच […]