डॉ. शमशीर वायलिल ने विमान हादसे में घायल और मृत MBBS छात्रों के परिवारों के लिए घोषित की 6 करोड़ की सांत्वना राशि
तिरुवनंतपुरम, 17 जून। ख्यातिनाम उद्योगपति और यूएई आधारित वीपीएस हेल्थकेयर के संस्थापक डॉ. शमशीर वायलिल ने अहमदाबाद विमान हादसे में घायल व मृत बीजे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों के पीड़ित परिवारों के लिए कुल छह करोड़ रुपये की सांत्वना राशि देने की घोषणा की है। डॉ. शमशीर वायलिल की ओर से चार मृत छात्रों […]
