भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन का सही समय : ‘वेव्स’ सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
मुंबई, 1 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘वेव्स’ सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं और रचनात्मकता के वैश्विक परिवेशी तंत्र की आधारशिला रखेगा। उन्होंने यहां पहले ‘विश्व दृश्य श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह ‘‘भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन’’ का सही समय है जब दुनिया कहानी […]
