भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या 8 हजार से नीचे गिरी, 543 दिनों में न्यूनतम
नई दिल्ली, 23 नवंबर। देश में कोरोना वायरस के लगातार कम होते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटे में 7,579 नए केस सामने आए हैं। यह संख्या पिछले 543 दिनों में सबसे कम है। इसके सापेक्ष 12,202 लोग स्वस्थ घोषित किए गए जबकि दिनभर में 131 लोगों की मौत हुई। हालांकि केरल का 105 बैकलॉग […]
