कोरोना टीकाकरण अभियान : देश में अब तक 115.23 करोड़ डोज दी जा चुकी
नई दिल्ली, 19 नवंबर। पिछले 24 घंटों में 72,94,864 वैक्सीन की खुराक लगाने के साथ, भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 115.23 करोड़ (1,15,23,49,358) के पार पहुंच गया। यह उपलब्धि टीकाकरण के 1,18,39,293 सत्रों के माध्यम से हासिल की गई है। पिछले 24 घंटों में […]