1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर प्रदेश में कोरोना का सिकुड़ता दायरा : 18 जिले संक्रमण मुक्त, अब लगभग 400 सक्रिय मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना का सिकुड़ता दायरा : 18 जिले संक्रमण मुक्त, अब लगभग 400 सक्रिय मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना का सिकुड़ता दायरा : 18 जिले संक्रमण मुक्त, अब लगभग 400 सक्रिय मामले

0
Social Share

लखनऊ, 20 अगस्त। जनसंख्या (लगभग 24 करोड़) के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का प्रकोप लगभग खत्म होने को है। इसका अंदाजा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 75 जिलों वाले प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लगभग 400 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमण दर 0.012 फीसदी रह गई है, जो देश में सबसे कम है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 29 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 35 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि दो मरीजों की मृत्यु हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 407 रह गई है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार गुरुवार तक 18 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके थे, जिनमें अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बलिया, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मिर्जापुर, संत कबीर नगर,शामली और श्रावस्ती शामिल हैं।

48 जिलों में इलाजरत मरीजों की संख्या 10 से कम

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 48 जिलों में 10 से कम इलाजरत मरीज हैं। इनमें 10 जिले – औरैय्या, बांदा, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, गोंडा, ललितपुर, प्रतापगढ़, संभल व सीतापुर ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक-एक एक्टिव केस हैं। 10 ही जिलों में दो-दो मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रयागराज में सबसे ज्यादा 39 सक्रिय मामले

राज्य के कुल नौ जिले ऐसे हैं, जहां दहाई की संख्या में एक्टिव केस हैं। इनमें सबसे ऊपर प्रयागराज (39) है। उसके पीछे मथुरा (38), मैनपुरी (37), रायबरेली (33), लखनऊ (25), महाराजगंज (25), गौतम बुद्ध नगर (19), गोरखपुर (12) और वाराणसी (11) शामिल हैं।

राज्य में कोरोना से अब तक 22,789 मौतें

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना काल में 19 अगस्त तक 17 लाख से ज्यादा कुल 17,09,050 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके सापेक्ष 16.85 लाख से ज्यादा कुल 16,85,854 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं जबकि इस दौरान 22 हजार से ज्यादा कुल 22,789 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।

6 करोड़ से ज्यादा लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन

दिलचस्प तो यह है कि उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य है, जहां अब तक 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है जबकि गुरुवार तक सात करोड़ के लगभग कुल 6,99,36,630 लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

tags:

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code