फ्रेंच ओपन टेनिस : कोको गॉफ रोलां गैरों की नई मलिका, महिला एकल फाइनल में टॉप सीड सबालेंका को मात दी
पेरिस, 7 जून। अमेरिकी अश्वेत सुंदरी कोको गॉफ ने शनिवार की शाम यहां रोलां गैरों की लाल बजरीयुक्त सतह पर एक सेट से पिछड़ने के बाद जबर्दस्त वापसी की और टॉप सीड बेलारूसी स्टार एरिना सबालेंका को 6-7 (5), 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया। […]
