लद्दाख के तुर्तुक में हादसा : श्योक नदी में सैन्य वाहन गिरने से 7 जवानों की मौत, 19 घायलों में कई गंभीर
लद्दाख, 27 मई। लद्दाख के तुर्तुक सेक्टर में शुक्रवार को भयावह हादसा हो गया, जब श्योक नदी में सैन्य वाहन गिरने से भारतीय सेना के सात जवानों की मौत हो गई और 19 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार लद्दाख […]