प्रयागराज माघ मेला : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, खुले स्थान पर बैठने के कारण लगी ठंड
प्रयागराज, 23 जनवरी। प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य की पदवी को लेकर मेला प्रशासन से जारी विवाद और इस बाबत मेला विकास प्राधिकरण की लगातार दो नोटिस मिलने के बाद ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ने गई है। बताया जा रहा है कि लगातार ठंड में खुले स्थान पर बैठने के कारण वह बीमार हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसर अस्वस्थता के बावजूद अब तक किसी चिकित्सक द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया है। इसे लेकर उनके अनुयायियों और समर्थकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि शंकराचार्य की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए तत्काल चिकित्सकीय देखरेख आवश्यक है। हालांकि, उनके स्वास्थ्य को लेकर अब तक कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन या प्रशासनिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि उनकी स्थिति कितनी गंभीर है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अस्वस्थ होने की खबर फैलते ही उनके अनुयायियों द्वारा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है। साथ ही मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द डॉक्टरों की टीम द्वारा उनकी जांच कराई जाए, ताकि स्थिति पर पूरी तरह स्पष्टता आ सके। प्रशासन और संबंधित संस्थाओं की ओर से इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में माघ मेला संगम की रेती पर चल रहा है। लेकिन राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर सियासत तेज है। मौनी अमावस्या पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए बवाल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्राधिकरण को लेकर विवाद लगातार जारी है। मेला प्राधिकरण की ओर से अब तक स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को दो नोटिसें जारी हो चुकी हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ओर से दोनों नोटिस का जवाब भी दिया जा चुका है।
वहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने मेला प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि सभी नोटिसों का जवाब दिया जाएगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गुरुवार को सीएम योगी के बयान का भी जवाब दिया। इसके पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से अपील भी की।
