1. Home
  2. कारोबार
  3. मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के निकट
मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के निकट

मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के निकट

0
Social Share

मुंबई, 27 अक्टूबर। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को हरियाली लौटी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स खासी तेजी से साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स में करीब 567 अंक चढ़कर जहां 85000 के स्तर के निकट जा पहुंचा वहीं निफ्टी 171 अंकों की मजबूती से फिर 26000 का स्तर छूने को तत्पर दिखा।

बाजार विश्लेषकों की मानें तो अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों ने इस वर्ष फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें जगा दी हैं। वहीं अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं और विदेशी कोषों की खरीदारी ने भी निवेशकों की धारणा को समर्थन देने का काम किया।

23 अक्टूबर को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने 52 हफ्ते का उच्चस्तर देखा था

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार (24 अक्टूबर) की गिरावट से पहले गुरुवार (23 अक्टूबर) को शेयर बाजार जब लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था, तब दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने 52 हफ्ते का उच्चस्तर देखा था। सेंसेक्स 85,290.06 का हाई बनाने के बाद 84,556.40 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 26,104.20 अंक तक जाने के बाद 25,891.40 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स 84,778.84 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 566.96 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 84,778.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 720.2 अंक बढ़कर 84,932.08 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए और आठ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 170.90 अंक मजबूत, 3 दिनों में दूसरी बार 26K के पार जाकर लौटा ⁠

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 170.90 अंक यानी 0.66 प्रतिशत चढ़कर 25,966.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 210.80 अंक उछलकर 26,000.95 तक जा पहुंचा था। इस प्रकार तीन कारोबारी सत्रों में यह दूसरा दिन रहा, जब निफ्टी 26000 का स्तर पार करने के बाद लौटा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 36 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 14 में कमजोरी दिखी। व्यापक बाजार में मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.72 प्रतिशत चढ़ गया जबकि छोटी कम्पनियों का स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

निवेशकों ने 2.98 लाख करोड़ रुपये कमाए

बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैप 468.92 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 471.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप एक सत्र में करीब 2.98 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.98 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 2.56 फीसदी उछाल

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में भारती एयरटेल के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.56 फीसदी उछले।  रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक, टीएमपीवी, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक भी प्रमुख रूप से लाभान्वित हुए। हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर कमजोर तिमाही नतीजों के बाद 1.74 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा।

एफआईआई ने 621.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 621.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत गिरकर 65.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code