
RBI बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 81400 के पार, निफ्टी 131 अंक उछला
मुंबई, 5 जून। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजों से ठीक पहले भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख दिखाया और लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी दोनों संवेदी सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह और मजबूत वैश्विक रुझानों का भी बाजार पर असर रहा। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 81,400 के पार चला गया वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 131 अंकों की वृद्धि देखी।
दरअसल, आरबीआई शुक्रवार (6 जून) को अपनी बैठक के नतीजों का एलान करेगा। उम्मीद है कि आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती का एलान कर सकता है। ब्याज दरों में इस कटौती की उम्मीद से रियल एस्टेट कम्पनियों के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली तो फार्मा शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। ब्रॉडर मार्केट में भी रौनक छाई रही। मिडैकप इंडेक्स 0.39 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
सेंसेक्स में 443.79 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.55% बढ़कर 81,442.04 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक 912.88 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 81,911.13 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे जबकि 10 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 24,750.90 अंक पर बंद
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 130.70 अंक या 0.53% की तेजी के साथ 24,750.90 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय सूचकांक 279.65 अंकों की छलांग के साथ 24,899.85 अंक तक जा पहुंचा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 18 में गिरावट देखने को मिली।
निवेशकों ने 2.37 लाख करोड़ रुपये कमाए
शेयर बाजार में तेजी का परिणाम रहा कि बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 447.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 445.20 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
इटर्नल के शेयरों में सर्वाधिक 4.66 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इटर्नल के शेयरों ने सर्वाधिक 4.66 फीसदी की तेजी देखी। इसके बाद पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज व अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.35 फीसदी से लेकर 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस व मारुति सुजुकी के शेयरों में भी 0.34 फीसदी से लेकर 1.06 फीसदी तक की गिरावट देखी गई।
एफआईआई 1,076.18 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बुधवार को 1,076.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 65.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।