1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 572 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे फिसला
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 572 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे फिसला

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 572 अंक टूटा, निफ्टी 24700 के नीचे फिसला

0
Social Share

मुंबई, 28 जुलाई। आईटी दिग्गज टीसीएस प्रबंधन की ओर से निकट भविष्य में अपने दो फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा और कोटक महिंद्रा बैंक के कमजोर तिमाही नतीजों ने कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट पर नकारात्मक प्रभाव डाला, जिससे दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स जहां और 572 अंक टूटा वहीं एनएसई निफ्टी 24,700 से नीचे जा खिसका।

3 कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1835 अंकों की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 163 अंकों की गिरावट से 81,299.97 अंक पर खुला और कारोबार के पहले घंटे तक 81,557.41 का हाई भी बनाया। लेकिन उसके बाद सूचकांक ने गिरावट का रुख पकड़ा तो अंत में 572.07 अंक या 0.70 फीसदी टूटकर 80,891.02 अंक पर बंद हुआ। इस प्रकार पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 1835 अंकों की गिरावट देख चुका है। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 23 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि सात में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

निफ्टी में 156.10 अंकों की कमजोरी

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी लगभग 55 अंकों की कमजोरी से 24,782.45 के लेवल पर खुला था और 156.10 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट से 24,680.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 34 में कमजोरी देखी गई।

निवेशकों को एक ही सत्र में 3.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बेंचमार्क इंडेक्स के साथ ही बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। एकतरफ बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.73 प्रतिशत तक गिर गया तो दूसरी तरफ बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.31 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इस दौरान निवेशकों को एक ही सत्र में 3.82 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा क्योंकि बाजार का मार्केट कैप पिछले सेशन के 451.67 लाख करोड़ रुपये से घटकर 447.85 लाख करोड़ रुपये रह गया।

श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक 2.86 प्रतिशत चढ़ा

निफ्टी में शामिल कम्पनियों के स्टॉक पर नजर डालें तो श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक ने 2.86 प्रतिशत की तेजी देखी। सिप्ला में 2.58 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 1.43 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में 1.09 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ में 1.01 प्रतिशत की रफ्तार देखने को मिली।

कोटक महिंद्रा बैंक 7 फीसदी लुढ़का

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक कमजोर तिमाही नतीजों के बीच सबसे ज्यादा सात प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया। बजाज फाइनेंस में 3.64 प्रतिशत, विप्रो में 3.54 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 2.63 प्रतिशत और भारती एयरटेल में 2.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर ठहरे

चौतरफा गिरावट के बीच ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें सबसे ज्यादा चार फीसदी का नुकसान निफ्टी रियल्टी को हुआ। निफ्टी मीडिया में 2.70 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में दो प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.72 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.65 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.20 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 1.15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि निफ्टी फार्मा और एफएमसीजी क्रमश: 0.43 प्रतिशत और 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code