शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 166 अंक कमजोर, निफ्टी 24600 के नीचे फिसला
मुंबई, 6 अगस्त। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के फैसले भी कोई जोश नहीं भर पाए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार टैरिफ चेतावनी से उपजे व्यापार तनावों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी। इस क्रम में बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कम्पनियों के शेयरों में बिकवाली ने इस गिरावट में प्रमुख भूमिका निभाई। बीएसई सेंसेक्स जहां 166 अंक टूटा वहीं एनएसई निफ्टी 75 अंकों की कमजोरी से 24,600 के स्तर के नीचे चला गया।
सेंसेक्स 80,543.99 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.26 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 80,543.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 261.43 अंक तक गिर गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 12 शेयरों में तेजी रही।
निफ्टी 75.35 अंक फिसला
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 75.35 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,574.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 110.35 अंक तक टूट गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 38 के शेयर टूटे जबकि 12 हरे निशान पर बंद हुए।
निवेशकों को एक सत्र में 2.88 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
छोटी कम्पनियों के सूचकांक बीएसई स्मालकैप में 1.14 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि मझोली कम्पनियों का मिडकैप सूचकांक एक प्रतिशत गिर गया। दो दिनों की गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 447.96 लाख करोड़ से गिरकर 445.08 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस प्रकार निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.88 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों को एक ही सत्र में 2.88 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
सन फार्मा का स्टॉक 2.33 फीसदी गिरा, एशियन पेंट्स में सर्वाधिक बढ़ोतरी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में सन फार्मास्युटिकल्स का स्टॉक सर्वाधिक 2.33 फीसदी तक गिर गया। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, इटर्नल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, आईटीसी और एलएंडटी भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स ने सबसे ज्यादा 2.19 फीसदी की तेजी देखी। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट व एचडीएफसी बैंक भी प्रमुख रूप से बढ़त हासिल करने में सफल रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी फार्मा व निफ्टी आईटी को सबसे ज्यादा नुकसान
गिरे मार्केट में निफ्टी पीएसयू बैंक को फायदा हुआ, जिसमें 0.59 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान निफ्टी फार्मा और निफ्टी आईटी में देखने को मिला, जिनमें क्रमश: 2.03 प्रतिशत व 1.74 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। निफ्टी रियल्टी में 1.51 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.18 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.90 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.66 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
डीआईआई ने 3,840.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 22.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,840.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.61 प्रतिशत बढ़कर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
