1. Home
  2. कारोबार
  3. बैंक, वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में
बैंक, वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

बैंक, वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

0
Social Share

मुंबई, 2 सितम्बर। पिछले कारोबारी सत्र में मजबूत बढ़त देखने वाले घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को भी तेज शुरुआत की थी, लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह पाई और जीएसटी परिषद की बुधवार से प्रस्तावित दो दिवसीय बैठक से पहले बैंक और वाहन शेयरों में कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 207 अंकों के नुकसान में रहा जबकि एनएसई निफ्टी भी 45 अंक टूट गया।

सेंसेक्स 80,157.88 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 206.61 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,157.88 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक तेजी के साथ खुला और दोपहर तक बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। हालांकि, कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के कारण यह दिन के उच्चतम स्तर 80,761.14 अंक से 752.64 अंक नीचे आ गया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर नुकसान में जबकि 14 लाभ में रहे।

निफ्टी में 45.45 अंक की कमजोरी

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,579.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 24,756.10 अंक तक गया और नीचे में 24,522.35 अंक तक आया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 23 में गिरावट रही।

मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली वृद्धि

बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.27 प्रतिशत की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

इन शेयरों में रहा ज्यादा नफा-नुकसान

सेंसेक्स की कम्पनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के स्टॉक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और हिन्दुस्तान यूनिलीवर शामिल रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

गिरावट भरे इस मार्केट में सबसे ज्यादा 1.27 फीसदी की तेजी निफ्टी सीपीएसई में देखी गई। निफ्टी पीएसई में 1.16 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 1.12 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी में 0.98 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया में 0.98 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। वहीं सबसे ज्यादा 0.70 फीसदी की गिरावट निफ्टी प्राइवेट बैंक में हुई। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.66 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.63 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.41 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

डीआईआई ने 4,344.93 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,429.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,344.93 करोड़ रुपये की लिवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.72 प्रतिशत बढ़कर 69.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code