ट्रंप टैरिफ के अतिरिक्त बोझ से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 849 अंक टूटा, निफ्टी फिसलकर 24700 के निकट
मुंबई, 26 अगस्त। भारतीय उत्पादों पर बुधवार (27 अगस्त) से अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लागू करने का एक मसौदा नोटिस अमेरिका द्वारा जारी करने के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार धड़ाम हो गए और चौतरफा बिकवाली से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 849 अंक टूटकर जहां 81,000 के स्तर से नीचे आ गया वहीं एनएसई निफ्टी भी 278 अंकों की कमजोरी से 24,700 के निकट जा फिसला।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ गत सात अगस्त से ही लागू कर रखा है जबकि बुधवार से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। यदि ऐसा होता है तो भारत पर कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ लग सकता है। ट्रंप टैरिफ के अलावा विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली और कमजोर वैश्विक रुझान ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया।
सेंसेक्स 80,786.54 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 259 अंकों की कमजोरी से 81,635.91 के स्तर पर खुला और 849.37 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 80,786.54 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 949.93 अंक या 1.16 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 80,685.98 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पियों में 25 के शेयर गिरावट के साथ और पांच शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
निफ्टी में 256 अंकों की कमजोरी
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 68 अंक गिरकर 24,899.50 के स्तर पर खुला और 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत टूटकर 24,712.05 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 278.15 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,689.60 अंक पर जा खिसका था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 42 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि आठ में बढ़त रही। वहीं बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.68 प्रतिशत गिरा जबकि मिडकैप सूचकांक 1.34 प्रतिशत घट गया।
निवेशकों के 3.39 लाख करोड़ रुपये डूबे
चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 451.63 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले कारोबारी दिन 25 अगस्त को 455.02 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप एक सत्र में करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये घटा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
सन फार्मा 3.15 फीसदी की गिरावट से टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में सन फार्मास्युटिकल का शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। टाटा स्टील, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, बीईएल और लार्सन एंड टुब्रो में 2.06 फीसदी से लेकर 2.88 फीसदी की गिरावट हुई।
दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 2.35 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। मारुति सुजुकी इंडिया, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर के शेयर 1.85 फीसदी से लेकर 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी कैपिटल मार्केट में सर्वाधिक नुकसान
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो सबसे ज्यादा 2.69 फीसदी का नुकसान निफ्टी कैपिटल मार्केट को हुआ। निफ्टी इंडिया डिफेंस में 2.29 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.67 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.66 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.64 प्रतिशत और निफ्टी प्राइवेट बैक में 1.33 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर में 0.91 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
एफआईआई ने 2,466.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,466.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत गिरकर 67.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
