1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. इस्लामाबाद विस्फोट के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भयभीत, 8 खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने का फैसला
इस्लामाबाद विस्फोट के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भयभीत, 8 खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने का फैसला

इस्लामाबाद विस्फोट के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भयभीत, 8 खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने का फैसला

0
Social Share

रावलपिंडी, 12 नवम्बर। सम्प्रति पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के आठ खिलाड़ियों ने इस्लामाबाद में एक दिन पूर्व हुए बम धमाके के बाद सुरक्षा चिंताओं के चलते घर लौटने का फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के एक सूत्र ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। इस घटना के कारण रावलपिंडी में गुरुवार को निर्धारित दूसरा वनडे रद किया जा सकता है। इसके पूर्व पाकिस्तान ने मंगलवार को यहीं खेले गए पहले वनडे में छह रनों से जीत दर्ज की थी।

खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर जताई थी चिंता

गौरतलब है कि इस्लामाबाद की एक कोर्ट परिसर में पार्किंग एरिया के बाहर सोमवार की दोपहर हुए कार धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर बोर्ड के सामने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने पाकिस्तान दौरा रद करने की इच्छा बोर्ड से जताई थी। उसके बाद आठ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से लौटने का फैसला लिया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसा श्रीलंकाई टीम को तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के बाद जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी थी। सूत्रों के अनुसार रावलपिंडी और इस्लामाबाद की नजदीकी के कारण खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और स्वदेश लौटने की इच्छा व्यक्त की।

नकवी ने खिलाड़ियों से की थी मुलाकात

हालांकि इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने श्रीलंकाई टीम के अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें ‘फूलप्रूफ सुरक्षा’ का आश्वासन दिया था। लेकिन खिलाड़ी इससे आश्वस्त नहीं थे।

SLC ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान छोड़ने पर औपचारिक समीक्षाकी धमकी दी

इस बीच क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार एसएलसी ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षा चिंताओं के चलते मौजूदा पाकिस्तान दौरे को छोड़ने पर ‘औपचारिक समीक्षा’ की धमकी दी है।

एक दिनी सीरीज के बचे दो मैच एक दिन आगे सरकाए गए

बुधवार देर रात तक दौरे के भविष्य को लेकर विचार-विमर्श चला, जिसमें खिलाड़ी, टीम प्रबंधन, एसएलसी अधिकारी और पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। ये बातचीत देर से समाप्त होने और अनिश्चितता के कारण अन्य व्यवस्थाओं के ठप होने के कारण, श्रृंखला के बाकी बचे दो एकदिवसीय मैचों को अब एक दिन के लिए टाल दिया गया है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने घोषणा की कि ये मैच 14 और 16 नवम्बर को खेले जाएंगे जबकि पहले ये 13 और 15 नवम्बर को होने वाले थे।

3 वर्ष पूर्व न्यूजीलैंड टीम सुरक्षा कारणों से स्वदेश लौट गई थी

स्मरण रहे कि तीन वर्ष पहले न्यूजीलैंड की टीम ने रावलपिंडी में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को आखिरी वक्त पर रद कर दिया था और सुरक्षा खतरे की विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद बिना मैच खेले ही स्वदेश लौट गई थी।

2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला

उसके पहले मार्च 2009 में, टीटीपी आतंकियों ने गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला किया था। इसे बाद लगभग 10 वर्षों तक कोई विदेशी क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आई थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code