1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका ने अफगानिस्तान को बाहर किया, बांग्लादेश को भी सुपर 4 का टिकट
एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका ने अफगानिस्तान को बाहर किया, बांग्लादेश को भी सुपर 4 का टिकट

एशिया कप क्रिकेट : श्रीलंका ने अफगानिस्तान को बाहर किया, बांग्लादेश को भी सुपर 4 का टिकट

0
Social Share

अबु धाबी, 18 सितम्बर। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की पराक्रमी पारी (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) की मदद से श्रीलंका ने गुरुवार को यहां ग्रुप बी के अहम मैच में आठ गेंदों के शेष रहते छह विकेट की जीत से अफगानिस्तान को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया और अपने साथ बांग्लादेश को भी सुपर चार में का टिकट दिला दिया। इसके साथ ही सुपर 4 की लाइन अप तय हो गई। भारत व पाकिस्तान की टीमें ग्रुप ए से सुपर 4 में पहुंच चुकी हैं।

मो. नबी ने तूफानी पचासे से अफगानिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया

जाएद क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 60 रन, 22 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) और कप्तान राशिद खान (24 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व इब्राहिम जादरान (24 रन, 27 गेंद, एक छक्का) की उपयोगी पारियों से 20 ओवरों में आठ विकेट पर 168 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा ने 18 रन देकर चार विकेट लिए थे।

कुसल मेंडिस व कामिंदु ने विद्युतीय साझेदारी से श्रीलंकाई जीत सुनिश्चित की

जवाबी काररवाई में श्रीलंका ने 18.4 ओवरों में चार विकेट पर 171 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की। पारी की शुरुआत करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुसल मेंडिस ने छठे ओवर में 47 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कुसल परेरा (28 रन, 20 गेंद, तीन चौके) के साथ 45 रनों की भागीदारी की। मेंडिस ने फिर कामिंदु मेंडिस (नाबाद 26 रन, 13 गेंद, दो छक्के) संग सिर्फ 23 गेंदों पर विद्युतीय 52 रनों की अटूट साझेदारी से टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

श्रीलंका ने ग्रुप बी के तीन मैचों में अजेय रहते हुए पूरे छह अंक अर्जित किए। बांग्लादेश चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। अफगानी टीम दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर पिछड़कर स्पर्धा से बाहर हुई। हांगकांग का खाता नहीं खुल सका।

शुक्रवार का मैच : भारत बनाम ओमान (ग्रुप ए, अबु धाबी) भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे।

सुपर-4 का पूरा शेड्यूल

  • 20 सितम्बर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)
  • 21 सितम्बर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
  • 23 सितम्बर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (अबु धाबी)।
  • 24 सितम्बर – बांग्लादेश बनाम भारत (दुबई)।
  • 25 सितम्बर – बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान (दुबई)।
  • 26 सितम्बर – भारत बनाम श्रीलंका (दुबई)।
  • 28 सितम्बर – फाइनल (दुबई)।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code