आईपीएल-17 : SRH ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार
हैदराबाद, 27 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के समक्ष बुधवार की रात बल्लेबाजों के तूफानी अंदाज के बीच कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 वर्षों के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल था।
WHAT. A. MATCH! 🔥
Raining sixes and 500 runs scored for the first time ever in #TATAIPL 💥
Hyderabad is treated with an epic encounter 🧡💙👏
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#SRHvMI pic.twitter.com/hwvWIDGsLh
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
हालांकि प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन मैराथन लक्ष्य के सामने हार्दिक पंड्या की टीम को 31 रनों की हार गले लगानी पड़ी। यह हैदराबाद की दो मैचों में जहां पहली जीत थी वहीं मुंबइया टीम को लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मौजूदा सत्र का यह लगातार आठवां मैच था, जब होम ग्राउंड पर उतरी टीम को जीत नसीब हुई।
Abhishek Sharma's scintillating knock comes to an end but he's put @SunRisers on 🔝 with his astonishing strokes 🔥
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/OoHgAK6yge
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
ट्रेविस हेड व अभिषेक के तूफान के बाद क्लासेन-मार्करम की अटूट शतकीय भागीदारी
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (62 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’अभिषेक शर्मा (63 रन, 23 गेंद, सात छक्के, तीन चौके) ने रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों पर 68 रन कूट दिए तो फिर हेनरिक क्लासेन (नाबाद 80 रन, 34 गेंद, सात छक्के, चार चौके) व एडेन मार्करम (नाबाद 42 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर अटूट 116 रनों की साझेदारी आ गई।
For his attacking record-breaking knock for @SunRisers, Abhishek Sharma receives the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/FmeklEiYSd
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
नतीजा यह हुआ कि पैट कमिंस की टीम ने तीन विकेट पर ही 277 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा कर दिया। आईपीएल इतिहास में किसी टीम का पिछला सर्वोच्च स्कोर आरसीबी के नाम था, जिसने 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 263 रन बनाए थे।
𝗦𝗶𝗺𝗽𝗹𝘆 𝗯𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗻𝘁!
An all time IPL record now belongs to the @SunRisers 🧡
Scocrecard ▶️ https://t.co/oi6mgyCP5s#TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/eRQIYsLP5n
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2024
जवाबी काररवाई में मुंबई के लिए तिलक वर्मा (64 रन, 34 गेंद, छह छक्के, दो चौके) व टिम डेविड (नाबाद 42 रन, तीन छक्के, दो चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन लक्ष्य ज्यादा ही बड़ा था और पंड्या एंड कम्पनी पांच विकेट पर 246 रनों तक पहुंच सकी।
तिलक वर्मा व नमन धीर के बीच 37 गेंदों पर 84 रनों की भागीदारी
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान ओपनरद्वय रोहित शर्मा (26 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व ईशान किशन (34 रन, 13 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के बीच सिर्फ 20 गेंदों पर आई 56 रनों की भागीदारी हुई तो तिलक वर्मा व नमन धीर (30 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 84 रन ठोके। फिलहाल उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए।
मैच के दौरान बने कीर्तिमानों पर एक नजर
- 532 रन : टी20 इतिहास का सर्वोच्च कुल स्कोर। पिछला सर्वोच्च कुल स्कोर (517 रन) वर्ष 2023 में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच (सेंचुरियन) में बना था।
- 38 छक्के : टी20 मैच में सर्वाधिक छक्के। इस मैच में हैदराबाद ने 18 और मुंबई ने 20 छक्के जड़े। 37 छक्कों का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 2018 में बना था।
- 3-277 रन : आईपीएल इतिहास में किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर। पिछला सर्वोच्च स्कोर 5-263 रन (आरसीबी बनाम पुणे वारियर्स, 2013)।
- 18 : ट्रेविस हेड ने सिर्फ 18 गेंदों पर पचासा जड़ा और आईपीएल में हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए तीव्रतम अर्धशतकवीर बने।
- 16 : ट्रेविस का यह रिकार्ड चार ओवरों से भी कम समय में अभिषेक शर्मा ने तोड़ दिया, जिनका पचासा सिर्फ 16 गेंदों पर आ गया। हैदराबाद के लिए इसके पूर्व 20 गेंदों पर तीव्रतम फिफ्टी डेविड वॉर्नर (दो बार) व मोजेके हेंड्रिक्स (एक बार) के नाम थी।
- 148 रन : हैदराबाद ने 10 ओवरों में ही 148 रन बना दिए, जो आईपीएल में पहले 10 ओवरों के बाद किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इसके पूर्व 2014 किंग्स इलेवन पंजाब व 2021 में मुंबई इंडियंस ने पहले 10 ओवरों में 131 रन बनाए थे। दोनों बार सामने हैदराबाद था।
- 81 रन : SRH ने छह ओवरों के पॉवरप्ले 81 रन ठोके, जो आईपीएल में उसका अपना नया रिकॉर्ड है। इसके पूर्व उसने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पॉवरप्ले में 79 बनाए थे।
आज का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।