1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल -17 : SRH ने धमाकेदार जीत से मनाया प्लेऑफ में प्रवेश का जश्न, पंजाब किंग्स 4 विकेट से परास्त
आईपीएल -17 : SRH ने धमाकेदार जीत से मनाया प्लेऑफ में प्रवेश का जश्न, पंजाब किंग्स 4 विकेट से परास्त

आईपीएल -17 : SRH ने धमाकेदार जीत से मनाया प्लेऑफ में प्रवेश का जश्न, पंजाब किंग्स 4 विकेट से परास्त

0
Social Share

हैदराबाद, 19 मई। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को यहां घरेलू दर्शकों के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) पर चार विकेट की धमाकेदार जीत से प्लेऑफ में प्रवेश का जश्न मनाने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IP-17) में अपने लीग चरण का शानदार समापन किया।

चूंकि एसआरएच की टीम प्लेऑफ में पहले ही प्रवेश कर चुकी थी और लीग चरण के अंतिम दिन खेले जाने वाले दोनों मैचों से सिर्फ दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों का फैसला होना था, लिहाजा पैट कमिंस के लड़ाके उन्मुक्त भाव से खेले और यही वजह थी कि स्पर्धा से पहले ही बाहर हो चुके पंजाब किंग्स द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य का दवाब उनपर कभी भी नहीं दिखा।

प्रभसिमरन का जवाब अभिषेक ने कहीं ज्यादा तूफानी अंदाज में दिया

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब किंग्स ने ओपनर प्रभसिमरन सिंह (71 रन, 45 गेंद, चार छक्के, सात चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों से पांच विकेट पर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में एसआरएच ने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पहली गेंद पर खोने के बाद ओपनर अभिषेक शर्मा (66 रन, 28 गेंद, दो छक्के, छह चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के तूफानी प्रयासों से 19.1 ओवरों में पांच विकेट पर 215 रन बना लिए।

अभिषेक ने राहुल व नीतीश संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इसमें कोई दो राय नहीं कि कई अहम पारियों से टीम को यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रेविस हेड पारी की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह (2-37) के शिकार बन गए। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक शर्मा ने राहुल त्रिपाठी (33 रन, 18 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व नीतीश कुमार रेड्डी (37 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) संग क्रमशः 72 (30 गेंद) व 57 रनों (31 गेंद) की तेज भागीदारियों से 10 ओवरों में ही टीम का स्कोर 129 रनों तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

इसके बाद हेनरिक क्लासेन (42 रन, 26 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने कमान संभाली और बेखौख अंदाज में दल को जीत की देहरी तक ले  गए। हरप्रीत ब्रार ने 19वें क्लासेन को लौटाया तो टीम को सिर्फ सात रनों की दरकार थी। अब्दुल समद (नाबाद 11 रन, आठ गेंद, एक छक्का) व सनवीर सिंह (नाबाद दो रन) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। अर्शदीप के अलावा हर्षल पटेल ने भी दो विकेट निकाले।

प्रभसिमरन व तायडे के बीच 55 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सहित शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों ने मजबूती दी। इनमें अथर्व तायडे (46 रन, 27 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) संग प्रभसिमरन ने 55 गेंदों पर 57 रन जोड़ दिए तो प्रभसिमरन व रिली रोसेउ (49 रन, 24 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) ने 54 रनों की भागीदारी से 15वें ओवर में स्कोर 151 रनों तक पहुंचा दिया। अंत में जितेश शर्मा ने तेज हाथ दिखाए और नाबाद 32 रनों (15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की पारी के सहारे दल तो 218 रनों तक पहुंचाया। एसआरएच के लिए टी. नटराजन ने 33 रन देकर दो विकेट लिए।

KKR बनाम RR मैच से पहले दूसरे स्थान पर पहुंची एसआरएच की टीम

एसआरएच ने 14 मैचों में आठवीं जीत से 17 अंक लेकर न सिर्फ स्वयं को तालिका में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया वरन इस मैच से पहले तक दूसरे स्थान पर रहे रॉजस्थान रॉयल्स (13 मैचों में 16 अंक) पर गहरा दवाब भी झोंक दिया, जो शुरुआती नौ मैचों में आठ जीत के सहारे 16 अंक अर्जित करने के बाद लगातार चार मुकाबले गंवा चुका है।

अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आज ही गुवाहाटी में खेले जाने वाले लीग चरण के अंतिम मुकाबले में शीर्षस्थ कोलकाता नाइट राइडर्स (13 मैचों में 19 अंक) के खिलाफ संजू सैमसन की टीम बाजी पलटती है और पहले क्वालीफायर में इसी टीम से मुलाकात तय करती है या फिर तीसरे स्थान पर रहते हुए एलिमिनेटर में लीग चरण की चौथे स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 मैचों में 14 अंक) के सामने पड़ती है। ये दोनों ही मुकाबले मौजूदा सत्र के पहले विश्राम दिवस (सोमवार, 20 मई) के बाद अहमदाबाद में क्रमशः 21 व 22 मई को खेले जाने हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code