जयपुर हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट की महिला क्रू मेंबर ने CISF जवान को जड़ दिया थप्पड़, गिरफ्तार
नई दिल्ली, 11 जुलाई। जयपुर हवाई अड्डे पर गुरुवार को तड़के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब बिना जांच एयरपोर्ट परिसर के अंदर जाने को लेकर CISF के ASI और स्पाइसजेट की महिला क्रू मेंबर के बीच बहस हुई। बहस के दौरान ही फ्लाइट अटेंडेंट ने CISF जवान को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद आरोपित स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एयरलाइन का आरोप – जवान ने महिला स्टाफ को ड्यूटी के बाद घर बुलाया था
हालांकि इस मामले में एयरलाइन ने CISF जवान पर महिला क्रू मेंबर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा दिया है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि CISF के जवान ने महिला को ड्यूटी के बाद अपने घर आने के लिए कहा था। इसलिए उनकी महिलाकर्मी ने उसे थप्पड़ मारा। थप्पड़ मारने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ASI महिला को कुछ कहता है और तभी महिला पलटकर थप्पड़ मार देती है।
हवाई अड्डे पर कुछ इस प्रकार रहा घटनाक्रम
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को तड़के करीब 4.40 बजे के आसपास ASI गिरिराज प्रसाद जयपुर एयरपोर्ट के ह्वीकल गेट पर तैनात थे। तभी स्पाइसजेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी वहां पहुंची। ASI ने आगे बताया कि महिला एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड से ह्वीकल ले जाना चाहती थी, लेकिन उस वक्त गेट पर कोई CISF की महिला कर्मचारी नहीं थी। इसलिए उन्होंने अनुराधा को रुकने को कहा, लेकिन अनुराधा रानी एयरपोर्ट में जल्दी जाने की जिद करने लगी।
At Jaipur Airport,
a female Spicejet employee slapped CISF security personnel.CISF personnel misbehaved with Spicejet employees & it is filing a sexual harassment case, accused Spicejet lady. pic.twitter.com/TlBLgpNnrS
— Mr.Haque (@faizulhaque95) July 11, 2024
हालांकि ASI उन्हें बार-बार कह रहे थे कि महिला स्टाफ द्वारा जांच के बाद ही एयरपोर्ट में एंट्री मिल पाएगी। इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। बहस के दौरान गिरिराज प्रसाद ने कंट्रोल रूम में महिला स्टाफ को भेजने के लिए बोला। उसके बाद दो महिला स्टाफ गेट पर आईं और अनुराधा को समझाने लग गईं, लेकिन अनुराधा ने इसी बीच ASI को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद आरोपित महिला क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
स्पाइसजेट की ये रही प्रतिक्रिया
वहीं इस थप्पड़ कांड पर स्पाइसजेट की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एयरलाइन ने कहा, ‘जयपुर हवाई अड्डे पर हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय एयरलाइंस की महिला स्टाफ को CISF जवान द्वारा अनुचित भाषा का सामना करना पड़ा जबकि हमारी क्रू मेंबर के पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा जारी वैध हवाई अड्डा प्रवेश पास था।’
एयरलाइन ने भी CISF जवान के खिलाफ दर्ज कराई FIR
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘CISF के जवान ने महिला को ड्यूटी के बाद घर पर मिलने के लिए कहा था। ऐसे में हमने तत्काल कानूनी काररवाई के लिए थाने में शिकायत दर्ज कर दी है। एयरलाइन अपनी कर्मचारी के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा है।’