यूपी चुनाव : अखिलेश यादव की रैली में सपाइयों ने काटा जमकर बवाल, मंच-हेलीपैड की तोड़ी बैरिकेडिंग
प्रयागराज, 22 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत राजनीतिक दलों की ताबड़तोड़ रैलियां के बीच मंगलवार को यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। अखिलेश तक पहुंचने की होड़ में उन्होंने मंच और हेलीपैड की बैरिकेडिंग तक तोड़ डाली। अंततः पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
दरअसल, अखिलेश यादव की जनसभा में हाथ मिलाने और सेल्फी को लेकर सपा कार्यकर्ता इस कदर बेताब हो उठे कि बात बिगड़ गई और फिर तो जमकर हंगामा हुआ। जनसभा के दौरान भगदड़ सी मच गई।
सैकड़ों कार्यकर्ता अखिलेश के हेलीकॉप्टर तक पहुंचे
अखिलेश यादव अपना भाषण खत्म कर जब लौटने लगे तो स्थिति ज्यादा खराब हो गई क्योंकि बैरिकेडिंग तोड़कर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उनके हेलीकॉप्टर तक पहुंच गए। सपा मुखिया की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की इस काररवाई के बाद अखिलेश का हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका। हालांकि, काफी देर तक हंगामे और अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।
अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेना चाहते थे कार्यकर्ता
उत्साहित सपा कार्यकर्ता अपने नेता से हाथ मिलाने और उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे। इस चक्कर में वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे पर गिर पड़े। देखते-देखते माहौल काफी बिगड़ गया। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से मामला नियंत्रित किया गया।
यूपी चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग कल
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक तीन चरण का मतदान हो चुका है। चौथे चरण की वोटिंग बुधवार, 23 फरवरी को होगी। इस चरण में नौ जिलों -रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।