1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. मुल्लांपुर टी20 : दक्षिण अफ्रीका ने चुकाता किया हिसाब, दूसरे मैच में टीम इंडिया 51 रनों से परास्त
मुल्लांपुर टी20 : दक्षिण अफ्रीका ने चुकाता किया हिसाब, दूसरे मैच में टीम इंडिया 51 रनों से परास्त

मुल्लांपुर टी20 : दक्षिण अफ्रीका ने चुकाता किया हिसाब, दूसरे मैच में टीम इंडिया 51 रनों से परास्त

0
Social Share

मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़), 11 दिसम्बर। दो दिन पूर्व कटक में करारी पराजय झेलने वाले प्रोटियाज ने गुरुवार को यहां कुछ वैसे ही अंदाज में टीम इंडिया से हिसाब चुकता किया और बल्लेबाजों व गेंदबाजों के समग्र प्रदर्शन के बीच दूसरे मुकाबले में 51 रनों की शानदार जीत से पांच टी20 मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

डिकॉक की तूफानी पारी के बाद मेहमान गेंदबाजों ने भारत को मायूस किया

महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर क्विंटन डिकॉक की तूफानी पारी (90 रन, 46 गेंद, सात छक्के, पांच चौके) के सहारे चार विकेट पर ही 213 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। जवाब में ओटनील बार्टमैन (4-24) व उनके साथी गेंदबाजों ने मेजबानों को 19.1 ओवरों में सिर्फ 162 रनों तक पहुंचने दिया।

स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 74 रनों पर बिखेरने के साथ 101 रनों की बड़ी जीत सुनिश्चित की थी। फिलहाल आज डिकॉक और अन्य बल्लेबाजों को रोकने में मेजबान गेंदबाज असफल रहे। अब तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 14 दिसम्बर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

तिलक वर्मा का अर्धशतकीय प्रयास नाकाम

भारतीय पारी की बात करें तो पांचवें क्रम पर उतरे तिलक वर्मा ही अर्धशतकीय पारी (62 रन, 34 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) से तनिक साहस दिखा सके। बार्टमैन, लुंगी एंगीडी (2-26), मार्को यान्सेन (2-25), लुथो सिपमाला (2-46) ने तिलक के अलावा जितेश शर्मा (27 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके), अक्षर पटेल (21 रन, 21 गेंद, एक छक्का, एक चौका), हार्दिक पंड्या (20 रन, 23 गेंद, एक छक्का) व ओपनर अभिषेक शर्मा (17 रन, आठ गेंद, दो छक्के) को ही दहाई में पहुंचने की अनुमति दी।

तिलक व पंड्या के बीच 51 रनों की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी

चोट के बाद वापसी करने वाले शुभमन गिल लगातार दूसरे मैच में असफल रहे और घरेलू मैदान पर खाता भी नहीं खोल सके। यही हाल कप्तान सूर्यकुमार यादव (पांच रन) का भी रहा। आठवें ओवर में 67 रनों के भीतर चार बल्लेबाजों के लौटने के बाद तिलक ने पंड्या संग 51 रनों की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी की। तिलक ने इसके बाद जितेश के साथ भी 39 जोड़े। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पांच रनों के भीतर अंतिम पांच विकेट गिर गए।

डिकॉक व मार्करम ने 47 गेंदों पर ठोक दिए 83 रन

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डिकॉक ने कप्तान एडन मार्करम (29 रन, 26 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक भागीदारी निभा दी। बाद में डोनोवन फरेरा (नाबाद 30 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और डेविड मिल (नाबाद 20 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 23 गेंदों पर अटूट 53 रनों की साझेदारी से दल को 210 रनों के पार पहुंचा दिया।

अर्शदीप के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, एक ओवर में सात वाइड फेंकी

अंतिम 10 ओवरों में 123 रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती ने 29 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। गौर करने वाली बात यह रही कि मैच के दौरान भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह के नाम एक अनचाहा भारतीय रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान 11वें ओवर में गेदबाजी के दौरान भारत के अर्शदीप ने सात वाइड गेंदें फेंकी। वह एक ओवर में सात वाइड डालने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 13 गेदों के इस ओवर में कुल 18 रन दिए। कुल मिलाकर भारत ने पारी में 16 वाइड गेंदें डालीं और 22 अतिरिक्त रन दिए।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code