इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना : हल्दी सेरेमनी में पलाश मुच्छल संग झूमती आईं नजर, ढोल-नगाड़े पर हुआ धूम-धड़ाका
मुंबई, 22 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। स्मृति 23 नवंबर को जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। दोनों की शादी की रस्में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं। 21 नवंबर को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल को जमकर एंजॉय करते देखा जा सकता है। स्मृति की हल्दी सेरेमनी में उनकी साथी खिलाड़ी भी शामिल हुईं, जिसमें स्मृति को सभी के साथ मिलकर ढोल-नगाड़ों की धुन पर धूम मचाते देखा जा सकता है।

करीबियों के साथ झूमे स्मृति और पलाश
स्मृति और पलाश की हल्दी सेरेमनी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए और इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने भी इस सेरेमनी में धूम मचाई। सेरेमनी के लिए पलाश और स्मृति दोनों ने चटक पीले रंग के कपड़े चुने थे। पलाश जहां पीले रंग के कुर्ता पायजामा में दिखे तो वहीं स्मृति ने शरारा सूट पहना था, जिसमें गोल्डन बूटियों की जड़ाई थी। दोनों ने अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ मिलकर खूब मस्ती की, जो वीडियोज में साफ देखने को मिल रहा है।

साथी खिलाड़ियों ने बनाई टीम दुल्हन
स्मृति और पलाश की हल्दी सेरेमनी में सबसे ज्यादा चर्चे स्मृति की साथी खिलाड़ियों के रहे, जिन्होंने टीम दुल्हन बनाकर खूब धूम मचाई और डांस फ्लोर पर भी जमकर थिरकती नजर आईं। स्मृति की हल्दी सेरेमनी में शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष, राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्ज टीम दुल्हन बनकर शामिल हुईं और इन सबकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक और धमाकेदार बना दिया। साथी खिलाड़ियों ने मिलकर स्मृति के साथ खूब मस्ती की और होली की तरह हल्दी खेली।
स्मृति को पलाश ने फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज
इससे पहले स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पलाश, स्मृति को फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज करते दिखे। पलाश ने अपनी लेडी लव को क्रिकेट ग्राउंड में शादी के लिए प्रपोज किया। इस दौरान स्मृति रेड कलर की ड्रेस में नजर आईं। पलाश उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर क्रिकेट ग्राउंड तक लेकर गए और फिर अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाई। इस प्रपोजल से स्मृति बेहद खुश दिखाई दीं और फिर उन्होंने भी पलाश को अंगूठी पहनाई।
