सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टमाइंड गोल्डी बराड़ की हत्या, गैंगस्टर को लखबीर गैंग ने अमेरिका में मारी गोली
नई दिल्ली, 1 मई। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या होने की खबर सामने आई है। अमेरिका स्थित एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि दल्ला-लखबीर गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सबसे खास गुर्गों में शामिल गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में गोलियों से भून दिया। हालांकि, अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पूर्व ही गोल्डी को आतंकवादी घोषित किया था
गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी, जिसके बाद उसका नाम सुर्खियों में आया था। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को बराड़ के निर्देश पर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद माना जा रहा था कि गोल्डी कनाडा में था।
सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के जिम्मेदारी लेने के कुछ दिनों बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ा कदम उठाते हुए उसे आतंकवादी घोषित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने कहा था कि गोल्डी का संबंध बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन से था और वह कई हत्याओं, हथियारों की अवैध तस्करी और चरमपंथी गतिविधियों में भी शामिल रहा।
कई हत्याओं में शामिल था बब्बर खालसा आतंकवादी संगठन से जुड़ा गोल्डी बराड़
गोल्डी बराड़ का जन्म शमशेर सिंह और प्रीतपाल कौर के घर 11 अप्रैल, 1994 को हुआ। वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब से ताल्लुक रखता है। धमकी भरे फोन, फिरौती की मांग व कई हत्याओं की जिम्मेदारी लेने के बाद गोल्डी पर मामला दर्ज हुआ।
गोल्डी ने अपने चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद अपराध का रास्ता चुना और कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आ गया। कनाडा के ब्रेम्पटन में रहने वाला गोल्डी खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर से जुड़ा। केंद्रीय मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, गोल्डी शार्प-शूटरों की आपूर्ति के अलावा सीमा पार से गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी के अलावा हत्या करने के सभी सामानों की आपूर्ति करता था।