ICC एक दिनी रैंकिंग : शुभमन गिल का शीर्ष क्रम बरकरार, विराट कोहली को फायदा, टॉप 5 में तीन भारतीय बल्लेबाज
नई दिल्ली, 26 फरवरी। पिछले दिनों लगातार दो शतकीय प्रहार जमाने वाले भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष क्रम बरकरार रखा है जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी में बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच जिताऊ 51वें वनडे शतक के सहारे सुपरस्टार विराट कोहली ने शीर्ष पांच में वापसी कर ली है। इसके साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप फाइव में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हो गए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बरकरार
गिल ने रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त 47 रेटिंग अंकों तक बढ़ा ली है जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अब भी दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी के बाद कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर कायम हैं। शीर्ष 10 की बात करें तो उसमें भारत के कुल चार सितारे शामिल हैं, जिनमें श्रेयस अय्यर नौवें स्थान पर हैं।
विल यंग (8 पायदान ऊपर 14वें स्थान पर), बेन डकेट (27 पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) और रचिन रवींद्र (18 पायदान ऊपर 24वें स्थान पर) शतकों के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आगे बढ़ने वालों में शामिल हैं जबकि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर) और साउथ अफ्रीका के रेसी वान डेर डुसेन (तीन पायदान ऊपर 16वें स्थान पर) को भी कुछ फायदा हुआ है।
गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर कायम
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा और अफगानी राशिद खान के पीछे तीसरे स्थान पर कायम हैं। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान स्लाग ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट निकाले थे। हालांकि कुलदीप के अलावा शीर्ष दस में अन्य कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (दो स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी एडम जाम्पा (दो स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर) सभी वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (चार स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (31 स्थान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर) अन्य स्थानों पर सबसे ज्यादा आगे बढ़ने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं।
