प्रथम टेस्ट : शुभमन व पुजारा ने दूसरी पारी में ठोके शतक, बांग्लादेश के सामने 513 रनों का दुर्गम लक्ष्य
चट्टोग्राम, 16 दिसम्बर। भारत ने यहां प्रथम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर समेटने के बावजूद उसे फॉलोऑन खेलने के लिए नहीं उतारा वरन ओपनर चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन, 130 गेंद, 13 चौके) व शुभमन गिल (110 रन, 152 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) के त्वरित शतकीय प्रहारों के बल पर अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रनों तक पहुंचाकर घोषित कर दी और मेजबानों के सामने जीत के लिए दो दिनों से ज्यादा समय में 513 रनों का दुर्गम लक्ष्य रख दिया।
That's Stumps on Day 3 of the first #BANvIND Test!
Bangladesh move to 42/0 after #TeamIndia secured a 512-run lead!
We will be back for Day 4 action tomorrow.
Scorecard ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/scqMCXxlG2
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
मेजबानों को जीत के लिए चाहिए 471 रन, भारत 10 विकेट दूर
फिलहाल जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुक्रवार को स्टम्प्स उखाड़े गए तो बांग्लादेश ने 12 ओवरों में बिना क्षति 42 रन बनाए थे और नजमुल हुसैन शांतो (नाबाद 25 रन, 42 गेंद, तीन चौके) व जाकिर हुसैन (नाबाद 17 रन, 30 गेंद, तीन चौके) भारतीय गेंदबाजों को धैर्यपूर्वक खेलते हुए अपना विकेट बचाने में सफल रहे थे। बांग्लादेश अब भी लक्ष्य से 471 रन दूर है जबकि भारत को जीत के लिए बचे दो दिनों में 10 विकेट गिराने होंगे।
Live – https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/pRO6sqCxx9
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
22 माह बाद लौटे कुलदीप (5-40) ने किया करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इसके पूर्व बांग्लादेश ने तीसरे दिन 8-133 से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई तो वह नौ ओवरों में सिर्फ 17 रनों की वृद्धि पर सिमट गई। 22 माह बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले कुलदीप यादव (5-40) ने करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वामहस्त स्पिनर इबादत हुसैन (17) को पंत से कैच करा अपना पांचवां शिकार किया। वहीं अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिर्जा (25 रन, 82 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को पंत से ही स्टंप करा अपना खाता खोला।
पहली पारी में 254 रनों की लीड के साथ भारत मेजबानों को फॉलोऑन खेलने के लिए बाध्य कर सकता था। लेकिन वह खुद को सुरक्षित करना चाहता था, इसीलिए दूसरी पारी खेलने का फैसला किया और अपने मकसद में लोकेश राहुल एंड कम्पनी सफल भी रही।
𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 @ShubmanGill 💯👌👏
Live – https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/NKSNQfq9wT
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
शुभमन का पहला शतक, पुजारा के साथ 113 रनों की भागीदारी
शुभमन व राहुल (23 रन, तीन चौके) व शुभमन के बीच पहले विकेट पर 70 रनों की साझेदारी लंच (0-37) के बाद टूटी तो शुभमन व पुजारा के बीच 162 गेंदों पर 113 रनों की तेज भागीदारी आ गई। इस दौरान गिल ने 12वें टेस्ट में अपना पहला शतक पूरा किया और वह चाय (1-140) के बाद मेहदी हसन के शिकार बने।
He missed out on the three figure mark in the first innings, but gets there in style in the second innings.
A brilliant CENTURY by @cheteshwar1 off 130 deliveries.
Scorecard – https://t.co/GUHODOYOh9 #BANvIND pic.twitter.com/ITmYuDpYIp
— BCCI (@BCCI) December 16, 2022
वहीं पहली पारी में 90 रन बनाने वाले पुजारा को विराट कोहली (नाबाद 19 रन) का साथ मिला तो उन्होंने भी स्वभाव के विपरीत तेज हाथ दिखाते हुए 19वां टेस्ट सैकड़ा ठोक दिया। उनका दूसरा पचासा तो सिर्फ 43 गेंदों पर आ गया। तीसरे विकेट के लिए 73 गेंदों पर ही अटूट 75 रनों की साझेदारी के बीच पुजारा का शतक पूरा होने के साथ राहुल ने 62वें ओवर में पारी घोषित कर दी।