शोएब अख्तर की फिसली जुबान, अभिषेक बच्चन ने लिए मजे, पाकिस्तान टीम पर कसा तंज
मुंबई, 27 सितंबर। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम हर बार की तरह भारत के सामने बुरी तरह हारी और खूब भद्द पिटाई। लेकिन इससे भी ज्यादा भद्द पाकिस्तान की तब पिटी जब उनके ही एक स्टार क्रिकेटर ने अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया। इस बात के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी। इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन भी इस ट्रोलिंग में पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी पाकिस्तानी क्रिकेटर की टांग खींच दी।
क्या है पूरा मामला?
क्रिकेट टॉक शो गेम ऑन है के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावनाओं का विश्लेषण कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान किसी काल्पनिक स्थिति में अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है, तो मध्यक्रम का क्या होगा? उनके मध्यक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।’ पैनल ने तुरंत उन्हें सही किया और समझाया कि उनका मतलब युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से था, जिन्होंने लगातार अर्धशतक लगाकर प्रभावित किया है। हालांकि, यह मजेदार गलतफहमी तुरंत ऑनलाइन वायरल हो गई, जिससे शो के होस्ट और अन्य मेहमान हंस पड़े।
- अभिषेक बच्चन का मजेदार जवाब
एक्स पर अभिषेक बच्चन ने इस क्लिप का लिंक शेयर किया और अपने खास अंदाज में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘सर, पूरे सम्मान के साथ… मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर भी पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं।’ अभिषेक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नेटिजन ने मजाक में कहा, ‘उन्हें घूमराइज कर दिया गया है।’ एक अन्य ने ट्वीट किया, ‘हर अभिषेक शर्मा हो सकता है, लेकिन हर अभिषेक बच्चन नहीं हो सकता। फिर भी खुशी है कि आपको अभिषेक बच्चन याद आए उनका आभा ही ऐसा है।’ एक ने कहा, ‘जब आपकी बुद्धि पहले से ही छक्के लगा रही हो, तो क्रिकेट कौशल की कोई जरूरत नहीं है, एबी।’
- फाइनल में भिड़ेगा भारत और पाकिस्तान
फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होना है। भारत अब तक अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट के पसंदीदा के रूप में इस मैच में उतरेगा। मुख्य योगदान देने वालों में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव शामिल हैं, जो वर्तमान में विकेटों की सूची में सबसे आगे हैं। हालांकि, भारत की फील्डिंग ने चिंताएं बढ़ा दी हैं, दुबई की चुनौतीपूर्ण रिंग ऑफ फायर फ्लडलाइट्स में 12 कैच छूटने की सूचना मिली है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 रनों की मामूली जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की अगुवाई में उनकी गेंदबाजी मजबूत बनी हुई है, लेकिन टीम का असंगत मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है।
