महाराष्ट्र संकट : शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में शिंदे गुट को लिखा – ‘नचनिया’, 50-50 करोड़ में बिके सभी ‘बैल’ विधायक
मुंबई, 27 जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच सीएम उद्धव ठाकरे के खेमे और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की अगुआई वाले गुट के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस क्रम में एकनाथ शिंदे का गुट जहां पिछले छह दिनों से बाढ़ग्रस्त असम की राजधानी गुवाहाटी के सितारा होटल रैडिसन ब्ल्यू में डेरा डाले हुए है। वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए बागी विधायकों पर हमला करते हुए उनके खिलाफ विवादित टिप्पणी की है।
समाचार पत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिंदे गुट को नचनिया कहा गया है। इसके अलावा शिवसेना के विधायक उदयसिंह राजपूत ने यह भी दावा किया कि शिंदे गुट में जाने के लिए उन्हें करीब 50 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया गया।
सामना अग्रलेख – नाच्यांची ‘वाय झेड’https://t.co/8vL55tORNz pic.twitter.com/EKjthzq5MS
— Saamana (@SaamanaOnline) June 27, 2022
भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप
‘सामना’ में प्रकाशित एक लेख में लिखा गया कि जिन 15 विधायकों को केंद्र की ओर से सुरक्षा दी गई है, वो लोकतंत्र के रख वाले नहीं है। ये लोग 50-50 करोड़ रुपयों में बेचे गए बैल अथवा ‘बिग बुल’ हैं, जो लोकतंत्र के लिए अब एक बहुत कलंक है। वहीं फडणवीस और शिंदे के मुलाकात पर भी आज जमकर निशाना साधा गया है। इस तरह आज शिवसेना ने ‘सामना’ से जरिए भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का सीधा-सीधा आरोप लगाया है।
इस बीच सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे कैंप के विधायक गुवाहाटी के होटल में एक मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे समेत सभी विधायक होंगे। ये सभी विधायक साथ में बैठकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर भी नजर रखेंगे।
एकनाथ शिंदे कैंप की लंबित दो याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में एकनाथ शिंदे का पक्ष हरीश साल्वे रखेंगे जबकि शिवसेना की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी अपनी दलील रखेंगे। वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर के लिए कपिल सिब्बल पेश होंगे।