शशि थरूर बोले – ‘दिल्ली घोषणापत्र’ पर आम सहमति खास उपलब्धि, G20 में भारत के लिए एक गर्व का क्षण
नई दिल्ली, 10 सितम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने G20 शिखर सम्मेलन में जारी किए गए ‘दिल्ली घोषणापत्र’ पर आम सहमति बनाने के लिए भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह खास उपलब्धि है और जी20 में भारत के लिए एक गर्व का क्षण है।
भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत की कूटनीति की तारीफ की
दरअसल, एक साक्षात्कार में अभिकांत कांत की टिप्पणियों को टैग करते हुए कि थरूर ने रूस-यूक्रेन को लेकर जी20 देशों में आम सहमति बनाने पर उनकी तारीफ की। थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बहुत बढ़िया अमिताभ, ऐसा लगता है कि आपके आईएएस का विकल्प चुनने के चलते आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विस) ने एक शीर्ष राजनयिक खो दिया।’
Well done @amitabhk87! Looks lile the IFS lost an ace diplomat when you opted for the IAS! "Negotiated with Russia, China, only last night got final draft," says India's G20 Sherpa on 'Delhi Declaration' consensus.
A proud moment for India at G20! https://t.co/9M0ki7appY— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 9, 2023
दरअसल, थरूर जी20 समिट के दिल्ली घोषणापत्र की बात कर रहे थे, जिसमें भारत ने रूस का जिक्र किए बिना यूक्रेन युद्ध की बात की। भारत ने रूस से अपनी दोस्ती को भी कायम रखा और एक आम सहमति भी बनाई। इसको लेकर थरूर ने कांत की कूटनीति की तारीफ की।
200 घंटे की नॉन-स्टॉप वार्ता से बनी सहमति
इससे पहले अमिताभ कांत ने बताया था कि इस शिखर सम्मेलन के जी20 घोषणा पर आम सहमति बनाने के लिए भारतीय राजनयिकों की एक टीम को 200 घंटे से अधिक की लगातार बातचीत करनी पड़ी। संयुक्त सचिव ईनम गंभीर और के नागराज नायडू सहित राजनयिकों की टीम ने 300 द्विपक्षीय बैठकें कीं और विवादास्पद यूक्रेन संघर्ष पर अपने समकक्षों के साथ 15 मसौदे तैयारी किए, ताकि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही सहमति बन सके।
अमिताभ कांत ने कहा, ‘संपूर्ण जी20 का सबसे जटिल हिस्सा रूस-यूक्रेन पर आम सहमति बनाना था। यह 200 घंटे की नॉन-स्टॉप वार्ता, 300 द्विपक्षीय बैठकों और 15 मसौदों पर किया गया था।’ उन्होंने कहा कि नायडू और गंभीर के प्रयासों से उन्हें काफी मदद मिली।