1. Home
  2. हिन्दी
  3. मनोरंजन
  4. करियर का पहला पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जताई खुशी, कहा- ‘ये एक रिमाइंडर है…’
करियर का पहला पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जताई खुशी, कहा- ‘ये एक रिमाइंडर है…’

करियर का पहला पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जताई खुशी, कहा- ‘ये एक रिमाइंडर है…’

0
Social Share

मुंबई, 2 अगस्त। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने फिल्म जवान के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जतायी है। शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई है। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। शाहरुख को उनकी फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत को ’12वीं फेल’ के लिए अवॉर्ड मिला है। शाहरूख खान को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये 33 वर्ष हो गये हैं।पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर शाहरूख खान ने खुशी जतायी है।

शाहरूख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में शाहरूख ने कहा, मुझे यह कहने की जरूरत नहीं कि मैं इस समय कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से भरा हुआ हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है, जिसे मैं जीवनभर सराहूंगा जूरी, चेयरमैन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और उन सभी लोगों का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा।

उन्होंने कहा, मैं अपने निर्देशकों और लेखकों का भी दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, खासकर से 2023 के लिए। राजू सर (राजकुमार हिरानी), सिड (सिद्धार्थ आनंद) आपका धन्यवाद और खासतौर पर एटली सर और उनकी पूरी टीम का कि उन्होंने जवान में काम करने का मौका दिया। मुझ पर भरोसा किया कि मैं इसे निभा पाऊंगा और इस पुरस्कार के लायक बन पाऊंगा। एटली सर, जैसा कि आप हमेशा कहते हैं ‘मास…’

शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो बिना थके मेरे साथ काम करते हैं। वो सनकीपन और बेसब्री को झेलते हैं और मुझे जैसा मैं हूं उससे काफी बेहतर दिखाते हैं। ये अवॉर्ड मुझे मिलने वाले प्यार के बिना पूरा नहीं हो पाता, तो शुक्रिया उन सभी चीजों के लिए जो आप करते हैं।

उन्होंने कहा, मेरी पत्नी और बच्चे, जो बीते कुछ सालों से मुझे इतना सारा प्यार और केयर दे रहे हैं कि जैसे मैं ही घर का बच्चा हूं। वो सभी मेरे लिए बेस्ट चाहते हैं। वो जानते हैं कि सिनेमा को लेकर मेरा जूनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वो ये सबकुछ मुस्कुराते हुए सहते हैं और मुझे वक्त देते हैं। तो इसके लिए बहुत शुक्रिया।’

शाहरुख खान ने कहा, नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, ये इस बात का रिमाइंडर भी है कि जो मैं कर रहा हूं वो मायने रखता है। ये मुझे बताता है कि मुझे आगे बढ़ते रहना चाहिए, मेहनत करते रहनी चाहिए, चीजें बनाने रहना चाहिए और सिनेमा को परोसते रहना चाहिए। शोर से भरी दुनिया में खुद को सुने जाना बहुत बड़ी चीज है और मैं इस सम्मान का इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए करूंगा।

उन्होंने कहा,ये अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है. स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी और सबके प्यार का मैं आभारी हूं। भारत सरकार का इस सम्मान के लिए बहुत शुक्रिया। अंत में मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि सभी चियर्स के लिए, आंसुओं के लिए और अपने स्क्रॉलिंग को मुझे देखने के लिए रोकने के लिए शुक्रिया। यह अवॉर्ड आपके लिए है। मैं अपनी बांहें फैलाकर अपना प्यार आपके लिए जताना चाहता हूं लेकिन फिलहाल मैं मजबूर हूं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code