जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने उरी सेक्टर में नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 2 आतंकी ढेर
श्रीनगर, 22 जून। सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुई। अंतिम समाचार मिलने तक सर्च ऑपरेशन के बीच गोलीबारी जारी थी।
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला के गोहल्लां उरी सेक्टर में आज तड़के घुसपैठियों की कोशिश को उस समय नाकाम कर दिया गया, जब वे सीमा पार से घुसने की फिराक में थे। नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना ने जवानों ने घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखते ही उन्हें ललकारा।
सूत्रों ने कहा, ‘घुसपैठियों को चुनौती दी गई और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सेना ने भी जवाबी काररवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।’ सेना और पुलिस की ओर से अभियान के बार में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अमरनाथ यात्रा से पहले पुख्ता की गई सुरक्षा व्यवस्था
इस बीच जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि एक सप्ताह के अंदर शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही सुविधाओं में भी सुधार किया गया है। इसी क्रम में जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और तीर्थयात्रा को बाधित करने के आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए उच्चस्तर की सतर्कता की जरूरत पर जोर दिया।
अमरनाथ यात्रा की ‘प्रथम पूजा’ में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए एलजी
उप राज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा शनिवार को श्रीनगर के राजभवन से ही अमरनाथ यात्रा की ‘प्रथम पूजा’ में डिजिटल माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘देशभर के तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन 29 जून से शुरू होंगे। श्राइन बोर्ड (श्री अमरनाथ) और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। पिछले दो वर्षों में यात्रियों के लिए सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है।’
